Air Force Fighter Plane Crash : बुधवार को राजस्थान के चुरू जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में पायलट और को-पायलट की जान चली गई.मीडिया रिपोर्ट में रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि क्रैस हुआ विमान भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान है.
मिली जानकारी के अनुसार चुरू जिले के रतनगढ़ कस्बे में यह हादसा बुधवार(9 जुलाई) को दोपहर 12 बजकर 40 पर हुआ. जिसके बाद स्थिति का आकलन करने और खोज एवं बचाव अभियान चलाने के लिए पुलिस दल मौके पर भेजे गए.
विमान दुर्घटनाग्रस्त के बाद मौके पर मानव अवशेष मिले हैं और विमान का मलबा आसपास बिखरा हुआ है. मानव अवशेष को लेकर कहा जा रहा है पायलट और को-पायलट की मौत हो गई.हालांकि हताहतों के बारे में भारतीय वायुसेना की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बता दें कि इस साल जगुआर विमान से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले अप्रैल में गुजरात के जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक और भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह विमान जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के पास एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस समय अधिकारियों ने कहा था कि दोनों पायलटों में से एक सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा,जबकि दूसरे की मौत हो गई.