Kanpur CMO fight: कानपुर में जिलाधिकारी से भिडने से चर्चा में आए निलंबित सीएमओ अपने सस्पेंशन पर कोर्ट से स्टे मिलते ही अपने दफ्तर में पहुंच गए। यहां आते ही वो अपनी पुरानी कुर्सी पर बैठकर कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर की जांच करते हुए नजर आए। वहीं पुराने सीएमओ के दफ्तर आने की जानकारी मिलते ही नए सीएमओ भी पहुंचे और कुर्सी पर बैठने पर आपत्ति जताई। साथ ही उनसे कुर्सी छोड़ने को भी कहा, लेकिन पुराने सीएमओ ने इनकार कर तो किया ही, साथ ही नए सीएमओ के नाम की नेम प्लेट भी उखाड़ दी।
वहीं, मामला बढ़ता देख अधिकारियों को भी जानकारी दी गई। जहां थोड़ी ही देर में एसडीएम,एसीपी के साथ भारी पुलिस फोर्स सीएमओ दफ्तर पहुंच गया। इस दौरान अधिकारियों ने अपनी तरफ से सीएमओ को समझाने की भी कोशिश की लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया। बताया जा रहा है कि शासन तक बात पहुंचाई जा रही है।
बता दें कि कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह के साथ सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी का एक महीने पहले विवाद हो गया था। हालत तो यह भी हो गई थी कानपुर के बीजेपी विधायक भी बंट गए थे। इतना ही नहीं, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी सीएमओ के पक्ष में खुलकर सामने आ गए थे। इसके बावजूद डीएम भारी पड़े और सीएमओ को निलंबित कर दिया गया था। वहीं, अपने निलंबन को गलत बताते हुए डॉ. नेमी हाईकोर्ट पहुंच गए। मंगलवार को ही हाईकोर्ट ने उनके निलंबन को न सिर्फ गलत बताया,बल्कि सरकार के आदेश पर रोक भी लगा दी थी।
यह भी पढ़ें: नोएडा में सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की टीम ने 100 लोगों का किया रेस्क्यू
अब हाईकोर्ट का फैसला आने के 24 घंटे के अंदर ही डॉ. नेमी कानपुर पहुंचे और सीएमओ वाली कुर्सी पर फिर से बैठ गए। नेमी के निलंबन के बाद नए सीएमओ बने डॉक्टर उदयनाथ को जैसे ही जानकारी मिली तो वह भी कार्यालय पहुंच गए और अपनी कुर्सी से हटने को कहा। इस पर नेमी ने अपने पास कोर्ट का स्टे होने की बात कही। साथ ही नेमी ने कहा कि, “क्योंकि मेरा निलंबन कानपुर से ही हुआ था और अब मुझे यहीं के लिए भेजा गया है, आप शासन से बात करें।”
यह भी देखें: Gujarat Bridge Collapse: गुजरात पुल हादसा… 9 ने गवाई जान, सर्च ऑपरेशन में जुटी NDRF की टीमें