Ghaziabad News : कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में सतर्कता को लेकर प्रदेश में जिला प्रशासन से लेकर पुलिस तक लगी हुई है। रास्तों में लगी दुकानों के नाम पूछकर लगाए जा रहे हैं। इसी तरह गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल भी सड़कों पर आ गया। दल के लोगों ने मुरादनगर गंग नहर पर दुकानदारों से आईडी मांगी साथ ही क्यूआर कोड से उनकी नाम की जांच की। हैरानी की बात यह थी कि यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन हिंदू रक्षा दल के लोग नहीं रुके। एआईएम आई एम ने हिंदू रक्षा दल की इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद में यह नजारा मुरादनगर गंग नहर घाट का है। दरअसल, हरिद्वार से दिल्ली राजस्थान हरियाणा जाने वाले कावड़िया यहां विश्राम करते हैं स्नान करते हैं और खाना खाते हैं। ऐसे में सावन शुरू होने से 1 दिन पहले मुरादनगर में गंग नहर काफी संख्या में हिंदू रक्षा दल के लोग पहुंचे। इसके लिए आज उन्होंने यहां मौजूद दुकानदारों से उनकी आईडी मांगी साथ ही QR कोड भी चेक किया इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि आखिर किस अधिकार से वह यह चेकिंग कर रहे हैं।
वहीं, गंगा नहर पर AIMIM के महानगर अध्यक्ष मनमोहन गामा ने इस चेकिंग पर सवाल उठाए। मनमोहन गामा के मुताबिक, गंगा नदी जहां हिंदुओं को स्नान करने के लिए कहती है तो वहीं, अगर मुसलमान वजू करता है तो उसके लिए भी वह मना नहीं करती। वहीं दिल्ली से आए एक श्रद्धालु ने हिंदू रक्षा दल की इस कार्रवाई को सही बताया। इसके साथ ही दुकान चलाने वाले व्यक्ति ने भी इस कार्रवाई का सपोर्ट किया। दोनों के मुताबिक थूक, मूत्र और जिहाद से बचने के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़े– गाजियाबाद में निलंबित लेखपाल के जहर खाने का मामला, इलाज के दौरान सुभाष मीणा की मौत
ऋषभ भारद्वाज- संवाददाता गाजियाबाद