• होम
  • चुनाव
  • बिहार में अधिकारियों ने ट्रैक्टर का बना दिया निवास प्रमाण पत्र, वायरल होते ही मचा हड़कंप

बिहार में अधिकारियों ने ट्रैक्टर का बना दिया निवास प्रमाण पत्र, वायरल होते ही मचा हड़कंप

Bihar News
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2025 16:22:41 IST

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के एक ब्लॉक ऑफिस में ट्रैक्टर का निवास प्रमाण पत्र बना दिया गया। उसमें सोनालिका चौधरी पिता बेगूसराय चौधरी मोहल्ला ट्रैक्टरपुर दियारा नाम भी अंकित है। अब यह निवास प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जब मामला बढ़ा तो एसडीएम ने तुरंत सर्टिफिकेट को रद्द करने का आदेश दे दिया।

निवास प्रमाण पत्र के लिए किया था आवेदन

दरअसल, सोनालिका कुमारी नाम की एक महिला ने ब्लॉक ऑफिस में अपना निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया था, जब प्रमाण पत्र बनकर उनके घर पहुंचा तो उसे देखकर सब हैरान रह गए। जो सर्टिफिकेट उनको मिला उस पर उनकी फोटो की जगह ट्रैक्टर की तस्वीर लगी थी। साथ ही नाम और पते में भी काफी गड़बड़ी थी।

पोस्ट ऑफिस के नाम की जगह लिखा था कुत्तापुर

सर्टिफिकेट देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे उनके साथ किसी ने मजाक किया हो। इस सर्टिफिकेट पर पोस्ट ऑफिस के नाम की जगह कुत्तापुर लिखा था,जबकि निवास प्रमाण पत्र पर सोनालिका चौधरी पिता बेगूसराय चौधरी, माता का नाम बलिया देवी, मोहल्ला ट्रैक्टरपुर दियारा लिखा था। बड़ी बात तो यह है कि निवास प्रमाण पत्र पर ट्रैक्टर की फोटो लगी थी। मजाकिया अंदाज में बनकर आए इस प्रमाण पत्र को देखकर हर कोई हैरान था।

News India 24x7

 

ऐसे में उनको समझ नहीं आया कि उनके नाम और प्रमाण पत्र के साथ मजाक क्यों किया गया। देखने के बाद महिला भी सोचने पर मजबूर हो गई कि आखिर ये प्रमाण पत्र सरकारी ऑफिस से आया है या किसी कॉमेडी शो से। वहीं, इस तरह की लापरवाही देख लोगों में भी रोष है कि आखिर सरकारी कामकाज (Bihar News) में इतनी लापरवाही क्यों? वहीं मामला उजागर होते ही एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए प्रमाण पत्र को रद्द करने का आदेश दे दिया।

यह भी पढ़ें: बिहार में चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया क्यों? सुप्रीम कोर्ट का निर्वाचन आयोग से सवाल

एसडीएम का कहना है कि गलत तरीके से जारी सर्टिफिकेट को रद्द किया जा रहा है। अंचलाधिकारी और आरओ को भी आदेश दिया गया है। गड़बड़ी में शामिल कर्मचारियों से जवाब तलब भी किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।साथ ही आवेदन किए गए कि साइबर कैफे के आईपी एड्रेस को भी ट्रेस किया जा रहा है।

यह भी देखें: Chhangur Baba: धर्म बदलवाने की फैक्ट्री, UP Police ने बाबा का खेल किया फेल |

Tags

bihar news