Greater Noida News : बारिश ने एक बार फिर यमुना प्राधिकरण की पोल खोल दी है। मौसम की पहली बारिश से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बने एक गांव में जलभराव की वजह से बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी जाने में भारी परेशानी हो रही है। यहां पिछले चार दिनों से कई फीट पानी भरा हुआ है। इससे परेशान होकर स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नोएडा एयरपोर्ट के पास प्राधिकरण ने सरकारी और स्कूल आंगनवाड़ी शुरू किए गए ताकि बच्चे पढ़ाई कर सकें और साथ ही आंगनवाड़ी में उनको देखभाल मिल सके। लेकिन रविवार की रात भारी बारिश के कारण, स्कूल और आंगनबाड़ी के सामने पानी भर गया। बारिश के बाद से अब चार दिन हो गए। लेकिन अब तक पानी भरा हुआ है। कई बार शिकायत करने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। बुधवार रात दोबारा बारिश हुई और हालत और बिगड़ गए और गुरुवार को बच्चों को स्कूल गंदे पानी से होकर जाना पड़ा है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
गांव में रहने वाले लोग यमुना प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों को रोज गंदे पानी से होकर स्कूल जाना पड़ता है, जिससे बीमारी फैलने का डर है। लोगों का सवाल है कि “क्या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है?” एयरपोर्ट के पास बने स्कूल और आंगनबाड़ी तक जाने के लिए बच्चों को रोजाना पानी से गुजरना पड़ता है। यह हालत दिखाते हैं कि यमुना प्राधिकरण ऐसी स्थिति को लेकर कितना गंभीर है। प्राधिकरण को जल्द ही कुछ करना होगा ताकि बच्चे सुरक्षित और साफ-सुथरा माहौल में पढ़ाई कर सके।