Noida News : नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में आज तड़के एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। घायल आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को रोकने पर उसने उल्टा पुलिस पर ही फायरिंग कर डाली जिसके बाद एनकाउंटर में वह लंगड़ा हो गया है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे सेक्टर-92 नोएडा रेड लाइट पर नियमित चेकिंग के दौरान एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर सवार व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया। अभियुक्त ने रुकने से मना कर दिया और तेजी से एनएसईजेड मेट्रो की दिशा में भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, जिसके बाद वह ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा। जब अभियुक्त ने खुद को घिरा हुआ देखा तो उसने बाइक को वहीं गिरा दिया और अपने हाथ में लिए हथियार से पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस बल के जवान बाल-बाल बचे। इसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे अभियुक्त फैजान पुत्र अली अहमद के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
ये भी पढ़े- यीडा की आवासीय भूखंड योजना का ड्रा, 54,225 आवेदकों में से 276 को मिलेगा मौका
घायल आरोपी फैजान मूल निवासी मोहल्ला सराय, कस्बा कुरावली, थाना कुरावली जनपद मैनपुरी का रहने वाला है और इस समय वह मस्जिद वाली गली कुंडा कॉलोनी भंगेल थाना फेस 2 में रह रहा था। उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है और वह अनपढ़ है। पुलिस ने बताया कि फैजान के कब्जे से एक देशी तमंचा बोर, एक जिंदा कारतूस बोर, एक खोखा कारतूस बोर और एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी फैजान का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है। उसके खिलाफ एनसीआर क्षेत्र में दो-पहिया वाहनों की चोरी के कई मामले दर्ज हैं। वह चोरी किए गए वाहनों को बेचकर अवैध धन कमाता था और मौज-मस्ती में खर्च करता था। फैजान अपनी पहचान बदल-बदलकर एनसीआर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रहता था ताकि पुलिस उसे ट्रैक न कर सके। फैजान के खिलाफ पहले से ही छह मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, हथियार रखना और अन्य अपराध शामिल हैं।