• होम
  • खेल
  • पेरिस ओलंपिक के बाद अरशद नदीम से फिर भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

पेरिस ओलंपिक के बाद अरशद नदीम से फिर भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

After Paris Olympics Neeraj Chopra will face Arshad Nadeem again India-Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2025 20:05:17 IST

India vs Pakistan : भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम के बीच एक बार फिर से मुकाबला होने वाला है.पेरिस ओलंपिक के बाद अब 16 अगस्त को पोलैंड में सिलेसिया डायमंड लीग में  अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा भिड़ेंगे.पोलैंड में अरशद नदीम के साथ उनका मुकाबला भले ही ओलंपिक से संबंधित न हो,लेकिन दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए यह काफी रोमांच रहने वाला है.

पेरिस ओलंपिक के बाद पहला मुकाबला

पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके मुकाबले के बाद से यह दोनों दिग्गजों के बीच पहली मुलाकात होगी,जहां नीरज पोडियम पर रहे और नदीम ने पाकिस्तान के लिए इतिहास रचा. वैश्विक मंच पर लगातार प्रभावित कर रहे हैं. हाल ही में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर के थ्रो के साथ नीरज ने 90 मीटर का आंकड़ा पार किया है.

2025 का सीजन रहा है शानदार

चोपड़ा का 2025 का सीजन शानदार रहा है.  दक्षिण अफ्रीका में जीत, दोहा में दूसरा स्थान,पोलैंड, पेरिस और ओस्ट्रावा में शीर्ष दो स्थान और हाल ही में,बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक में 86.18 मीटर की प्रभावशाली जीत हासिल की है.

95 मीटर का लक्ष्य

शुक्रवार को एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए नीरज ने ओलंपिक और विश्व चैंपियन ने अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए अपने स्थिर, चरण-दर-चरण दृष्टिकोण पर जोर देते हुए कहा कि मैं स्टेप बाय स्टेप  जाने में विश्वास करता हूँ. मैंने अब 90 मीटर को छू लिया है, इसलिए मैं इसे एक या दो मीटर बढ़ाना चाहूंगा. फिर 95 मीटर का लक्ष्य रखूँगा.

ये भी पढ़ें : IND vs ENG 3rd Test : चोटिल पंत को क्यों पड़ी बल्लेबाजी की जरूरत…तीसरे टेस्ट में संकट में भारत !

टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (13-21 सितंबर) चोपड़ा का ध्यान अपने खिताब को बचाने पर  है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए अच्छी तैयारी कर रहा हूँ और मुझे उम्मीद है कि मैं वहाँ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूँगा. यह साल की सबसे बड़ी और सबसे महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है.