• होम
  • दिल्ली/NCR
  • गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में अपार्टमेंट का छज्जा गिरा, थार गाड़ी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में अपार्टमेंट का छज्जा गिरा, थार गाड़ी क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

Apartment balcony collapsed in Ghaziabad
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2025 12:54:15 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, बी ब्लॉक में रविवार शाम करीब 7 बजे एक अपार्टमेंट का छज्जा अचानक भरभराकर नीचे खड़ी एक थार गाड़ी पर जा गिरा। इस हादसे में थार गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय नीचे कोई व्यक्ति, महिला, पुरुष, बुजुर्ग या बच्चा मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

ये है पूरी घटना

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और अपार्टमेंट की संरचनात्मक स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में छज्जे के गिरने का कारण पुरानी इमारत और रखरखाव की कमी बताया जा रहा है। घटना के बाद इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक गाड़ी आंगन में क्षतिग्रस्त खड़ी है। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर कोई इसके अंदर बैठा होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

इमारतों के गिरने का खतरा

पुलिस ने अपार्टमेंट मालिक और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे अपनी इमारतों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में इमारतों के गिरने का भी खतरा बना हुआ है।

कपिल मेहरा- गाजियाबाद

ये भी पढ़े- गाजियाबाद में बेहटा हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, पिकअप की टक्कर से स्कूटी सवार बहन की मौत, भाई घायल