• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • हम एक बार अनुरोध करेंगे अगर…,बुलडोजर कार्रवाई से भड़के BJP विधायक की SDM को धमकी

हम एक बार अनुरोध करेंगे अगर…,बुलडोजर कार्रवाई से भड़के BJP विधायक की SDM को धमकी

Viral News
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2025 19:19:37 IST

Viral News: उत्तर प्रदेश के बांदा सदर से बीजेपी विधायक प्रकाश द्विवेदी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक SDM बबेरू को फोन पर धमकाते नजर आ रहे हैं। वो धमकी देते हुए कह रहे हैं कि मनमानी करोगे तो आकर तुम्हें ठीक कर देंगे। उसके बाद जिसे जो बताना है बता देना। एसडीएम रजत वर्मा ने अपने साथ गलत बर्ताव करने की बात कही है।

कार्यकर्ता के घर पर बुलडोजर कार्रवाई से नाराज विधायक

ये पूरा मामला जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सहकारी समिति से सामने आया है। जहां एक दिव्यांग बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। बताया जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के दबाव में बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। अब इस मामले में विधायक प्रकाश द्विवेदी और एसडीएम रजत वर्मा आमने-सामने आ गए हैं।

 

एसडीएम पर दिव्यांग का घर गिराने का आरोप

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम रजत वर्मा ने विकलांग बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र पांडे का घर 4 जेसीबी से गिरवा दिया। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि बिना किसी नोटिस के कार्यकर्ता के घर पर कार्रवाई की गई। इस मामले में पीड़ित ने सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के पास पहुंकर बताया कि एसडीएम ने चार जेसीबी लगाकर उसके घर को गिरा दिया। इतना ही नहीं, मकान गिराए जाने से पहले पीड़ित राजेंद्र पांडे को कोई नोटिस भी नहीं दिया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष की शह पर हुई कार्रवाई

पीड़ित का आरोप है कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की शह पर कार्रवाई की गई है। राजेंद्र पांडे ने आरोप लगाया कि उन लोगों की उसकी जमीन पर नजर है। इस बात को सुनते ही विधायक प्रकाश द्विवेदी गुस्से में आ गए। उन्होंने बबेरू एसडीएम रजत वर्मा को फोन कर (Viral News) पीड़ित का पक्ष रखा। विधायक ने एसडीएम को धमकी देते हुए कहा कि वो सच बात कह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम एक बार अनुरोध करेंगे। अगर इसके बाद भी आप मनमानी करेंगे तो हम आकर के ठीक कर देंगे।

यह भी पढ़ें: “अगर पीएम मोदी रिटायर होते हैं तो…”, कांग्रेस विधायक ने की इस बीजेपी नेता को प्रधानमंत्री बनाने की मांग

विधायक ने एसडीएम से कहाकि मनमानी नहीं चलेगी सरकार की मंशा के अनुरूप काम करिए। साथ ही विधायक ने कहा कि जिसकी शह पर ये कार्रवाई की गई है वो सभी नपेंगे। बिना नोटिस दिए बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि कागज चेक करने के बाद कार्रवाई करनी चाहिए थी। एसडीएम से सवाल करते हुए विधायक ने कहा कि बुलडोजर चलाने से पहले आप नोटिस देंगे कि नहीं देंगे?. बिना नोटिस आपने घर गिरा दिया। बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं फिर से कह रहा हूं कार्य पद्धति में बदलाव लाइए।

यह भी देखें: Kursi Ki Siyasat: कुर्सी की सियासत की आज 5 सबसे बड़ी राजनीतिक हलचलें |

Tags

viral news