Saina Nehwal : भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति, बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने सात साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है. रविवार देर रात साइना ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी, जिससे उनके 2007 से शुरू हुए रिश्ते का अंत हो गया.
अपने बयान में साइना ने लिखा कि कभी-कभी जिंदगी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम एक-दूसरे के लिए शांति,तरक्की और हीलिंग चुन रहे हैं. मैं उनके साथ बिताए सभी पलों के लिए आभारी हूं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं. हमारी निजता को समझने और सम्मान करने के लिए धन्यवाद.
साइना और कश्यप ने 14 दिसंबर 2018 को एक निजी समारोह में शादी की थी.दोनों 2005 से एक-दूसरे को जानते थे और 2007 से रिलेशनशिप में थे.अपने करियर के शुरुआती दिनों में दोनों हैदराबाद की पुलेला गोपीचंद एकेडमी में एक साथ प्रशिक्षण लेते थे.
ये भी पढ़ें : लॉर्ड्स में शुभमन गिल-ज़ैक क्रॉली के बीच तू तू मैं मैं…! भारतीय कप्तान को केविन पीटरसन का साथ
साइना नेहवाल ने 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारतीय बैडमिंटन में इतिहास रचा था,जबकि पारुपल्ली कश्यप ने 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीता था.इस घोषणा ने खेल जगत में हलचल मचा दी है .साइना और कश्यप ने अपने जीवन के इस नए अध्याय में निजता की मांग की है.