Dhirendra Shastri: उत्तर प्रदेश के जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा अब पुलिस की गिरफ्त में है। धार्मिक गुरु होने का चोला ओढ़ कर लोगों का अवैध रूप से धर्मांतरण कराने वाले बाबा को लेकर अब मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बाबा बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान कहा, “कोई एक छांगुर बाबा है, जिन्होंने कई महिलाओं का धर्म की आड़ में शोषण किया। लगभग 3000 हिन्दुओं को टोपी वाला बना दिया। भारत में अभी बाबावाद बहुत चल रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हमें बाबा से नहीं आप से कहना है कि किसी गलत के चक्कर में पड़ जाना।”
बाबा बागेश्वर (Dhirendra Shastri) ने आगे कहा,”ऐसे किसी के चक्कर में पड़ोगे तो तुम्हें भी कोई ऐसा ही भ्रष्ट कर देगा। खुद तो भ्रष्ट होगा ही। भगवान करे सब टूटे पर किसी का भरोसा न टूटे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्रार्थना है कि आप बाबाओं के चक्कर में मत पड़ो। बाला जी के चक्कर में पड़ो, हमारे चक्कर में भी मत पड़ो।”
बता दें, उत्तर प्रदेश के छांगुर बाबा पर अवैध धर्मांतरण कराने का आरोप लगा है। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है। धर्मांतरण कराने वाले छांगुर उर्फ जलालुद्दीन हिंदू लड़कियों को झांसे में लेकर उन्हें मुसलमान बनाने के बड़े मज़हबी रैकेट का मास्टरमाइंड है।
यह भी पढ़ें: आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, राज्य से बाहर मुकदमों का ट्रायल वाली याचिका हुई खारिज
इतना ही नहीं, पुलिस की जांच में सामने आया है कि छांगुर ने हिंदू लड़कियों में ब्राह्रण, क्षत्रिय, OBC और SC-ST के हिसाब से टारगेट सेट करके उनके धर्मांतरण की रेट लिस्ट भी बनाई हुई थी। इसमें ब्राह्मण और क्षत्रिय लड़कियों को इस्लाम कबूल करवाने के लिए 15-16 लाख रुपए तय किया गया था।
यह भी देखें: Bihar Politics: बिहार क्राइम पर गरमाई सियासत, लाइव डिबेट में भिड़ गए BJP-RJD प्रवक्ता