Tesla Launch Electric Car Model : एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, टेस्ला मॉडल Y, को लॉन्च कर दिया है. यह लॉन्च भारत के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.
टेस्ला ने पहली बार भारतीय ग्राहकों के लिए अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन का ऑप्शन दे रही हैं. मॉडल Y अत्याधुनिक तकनीक शानदार रेंज और अपग्रेड सुरक्षा सुविधाओं के साथ आती है,जो इसे पर्यावरण के प्रति जागरूक और तकनीक प्रेमी ग्राहकों के लिए आकर्षक बेहतर हो सकता है. यह SUV भारत में लग्जरी EV सेगमेंट में BMW, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसे ब्रांड्स के साथ मुकाबला करेगी.
लॉन्ग रेंज ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के आधार पर टेस्ला मॉडल Y भारत में दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इनकी एक्स-शोरूम कीमतें इस प्रकार हैं:
ये कीमत मॉडल Y को भारत के प्रीमियम EV बाजार में एक मजबूत विकल्प हैं, जो लग्जरी इलेक्ट्रिक SUVs के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.
टेस्ला का दावा है कि मॉडल Y एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक की रेंज (WLTP मानकों के अनुसार) दे सकती है, जो इसे भारत में उपलब्ध सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUVs में से एक है. यह रेंज शहरी आवागमन और लंबी दूरी की यात्रा दोनों के लिए उपयुक्त है, जिससे रेंज की चिंता कम होती है. लॉन्ग रेंज AWD वैरिएंट बेहतर ट्रैक्शन और त्वरण प्रदान करता है, जबकि RWD वैरिएंट दक्षता और शक्ति का संतुलन बनाए रखता है.
ये भी पढ़ें : भारत में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही टेस्ला, बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं एलन मस्क
मॉडल Y में कई उन्नत सुरक्षा और ड्राइवर सहायता सुविधा दी गई हैं, जो इसे एक सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती हैं. प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
टेस्ला ने भारत में मॉडल Y की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 22,000 रुपये की टोकन राशि जमा करके अपनी कार बुक कर सकते हैं. इस टोकन राशि को रिफंडेबल रखा गया है. मॉडल Y की डिलीवरी अक्टूबर 2025 से शुरू होने की उम्मीद है, जिससे खरीदारों को अपनी इलेक्ट्रिक SUV के लिए कुछ महीनों का इंतजार करना होगा. हालांकि इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अक्टूबर 2025 से शुरू होगी.