Dheeraj Kumar: फिल्म ‘हीरा पन्ना’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘बहारों फूल बरसाओ’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए दिग्गज अभिनेता और प्रोड्यूसर धीरज कुमार का मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने 15 जुलाई, मंगलवार को दोपहर 11:40 बजे अंतिम सांस ली। सोमवार को सांस लेने में दिक्कत के चलते एक्टर को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था। जहां उनका निधन हो गया।
धीरज कुमार ने ‘मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां और मायका’ जैसे शोज को प्रोड्यूस किया था। निमोनिया होने के चलते उनकी हालत काफी गंभीर थी जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनके परिवार और प्रोडक्शन टीम ने पहले एक बयान में कहा था, ‘धीरज कुमार (Dheeraj Kumar) डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। सभी लोग उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।’ साथ ही सभी लोगों से इस कठिन समय में प्राइवेसी का ध्यान रखने का अनुरोध भी किया गया था।
यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से हटेंगे 35.5 लाख नाम, आयोग ने लिया अहम फैसला
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार ने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ी टक्कर दी थी। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना को पहला, सुभाष घई को दूसरा और धीरज कुमार को तीसरा स्थान मिला था। टीवी और सिनेमा की दुनिया में धीरज कुमार काफी मशहूर थे। साल 1970 से 1985 के बीच धीरज कुमार ने ‘हीरा पन्ना’, ‘शिरडी के साईं बाबा’, ‘सरगम’, ‘मांग भरो सजना’, ‘क्रांति’, ‘पुराना मंदिर’, ‘कर्म युद्ध’ और ‘बेपनाह’ जैसी कई फिल्में की थीं।
यह भी देखें: Bridge Collapse: केशोद जाने वाले रास्ते पर बड़ा हादसा, Bridge गिरने से कई लोग नदी में गिरे