Hyderabad: हैदराबाद पुलिस ने नामपल्ली इलाके में खाली पड़े घर में मिले कंकाल की पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक घर में मिले कंकाल 10 साल पहले मर चुके अमीर खान नाम के शख्स के प्रतीत हो रहे हैं। दरअसल, सोमवार को गेंद ढूंढने गए एक शख्स को खाली पड़े मकान में कंकाल मिला था। जिसके बाद लोगों ने पेट के बल गिरे हुए कंकाल का वीडियो बना लिया था।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि नामपल्ली के खाली पड़ा घर मुनीर खान था। मुनीर के 10 बच्चे थे जिनमें से तीसरे नंबर का बेटा अमीर इसी घर में रहता था। खाली पड़े घर से जो कंकाल मिला है वो अमीर का ही लग रहा है। पुलिस के मुताबिक, खाली पड़े घर से नोकिया के एक मोबाइल फोन और कुछ फटे-पुराने नोट भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें: 8वां वित्त आयोग लागू होने में होगी देरी, जानें कब मिलेगा अप्रूवल?
वहीं, एसीपी किशन कुमार ने बताया कि फोन की बैटरी खत्म हो चुकी थी, उसकी मरम्मत करने के बाद पता चला कि (Hyderabad) वह कंकाल अमीर का है। साथ ही फोन लॉग में आखिरी कॉल साल 2015 की दिख रही है। जिसमें 84 मिस्ड कॉल मिली हैं। एसीपी के मुताबिक, “वह व्यक्ति लगभग 50 वर्ष का था, अविवाहित था और संभवतः मानसिक रूप से विक्षिप्त था। ऐसा लगता है कि उसकी मौत 10 साल पहले हुई है क्योंकि अब कंकाल की हड्डियाँ भी टूटने लगी थीं।”
यह भी देखें: Crime in Bihar: बिहार में कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में, बढ़ते अपराध पर घमासान | Bihar News