Noida News : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (Smt. Draupadi Murmu) द्वारा आज नई दिल्ली में आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ ( Swachh Survekshan Award Ceremony 2024-25) में उत्तर प्रदेश के नोएडा और लखनऊ शहरों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। आपको बता दें कि स्वच्छता में बाज़ी मारकर अब नोएडा को राष्ट्रपति से Golden City Award मिलेगा। चंडीगढ़ को पछाड़कर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने अवॉर्ड हासिल किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नोएडा प्राधिकरण अव्वल आया है।
मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2024-25’ के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में नोएडा व लखनऊ को पुरस्कार प्राप्त होने पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व में… pic.twitter.com/9vNMDBeVM6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 17, 2025
सीएम योगी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जनभागीदारी से हासिल की गई है। आज स्वच्छता एक सामाजिक संस्कार बन चुकी है और रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल के मंत्र को आत्मसात करके ‘नया उत्तर प्रदेश’ स्वच्छ एवं हरित राज्य की संकल्पना को साकार कर रहा है। सीएम योगी ने आगे कहा कि इस अवसर उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि स्वच्छाग्रहियों की श्रम-साधना, समाज के सजग सहयोग और प्रशासन की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। उन्होंने सभी संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं का हार्दिक अभिनंदन किया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह पुरस्कार स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों की स्वच्छता रैंकिंग के आधार पर प्रदान किया जाता है। नोएडा और लखनऊ की यह उपलब्धि प्रदेश की स्वच्छता नीति की सफलता को दर्शाती है। राष्ट्रपति द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किए जाने से उत्तर प्रदेश के स्वच्छता अभियान को नई दिशा मिलेगी और अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी।