• होम
  • महाराष्ट्र
  • सीएम फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, 20 मिनट की मुलाकात से सियासी बाजार हुआ गर्म

सीएम फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, 20 मिनट की मुलाकात से सियासी बाजार हुआ गर्म

Maharashtra News
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2025 19:20:27 IST

Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसकी वजह उद्धव ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात है। हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को बीजेपी के साथ आने का ऑफर दिया था। जिसके बाद गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। लगभग 20 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद अटकलें लगने लगी हैं कि क्या उद्धव ठाकरे फिर से उलटफेर कर सकते हैं?

फडणवीस ने दिया था उद्धव को ऑफर

बता दें, बुधवार को विधान परिषद में मुख्यमंत्री फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था। विधान परिषद में नेता विपक्ष अंबादास दानवे के विदाई समारोह में फडणवीस ने मजाकिया लहजे में कहा था कि उद्धव जी, 2029 तक मेरी तो उस तरफ आने की संभावना नहीं है, लेकिन अगर आप इधर आना चाहें तो रास्ता निकाला जा सकता है। जिसके बाद से अटकलें लगने लगी थीं कि क्या उद्धव और बीजेपी एक बार फिर से साथ आएंगे? हालांकि,पिछले कुछ सालों में शिवसेना उद्धव गुट ने इन अटकलों को खारिज किया है।

यह भी पढ़ें: “आपको इधर आना है तो…”, सीएम फडणवीस का उद्धव ठाकरे को खुला ऑफर

हालांकि,अभी यह साफ नहीं हो सका है कि उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच (Maharashtra News) यह मुलाकात किस मुद्दे पर हुई। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा ऑफर दिए जाने के एक दिन बाद हुई इस मुलाकात से तरह-तरह की अटकलें लगने लगी हैं। दोनों नेताओं के बीच यह मीटिंग विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कार्यालय में हुई और लगभग 20 मिनट तक दोनों बात करते रहे।

यह भी देखें: Bihar Crime News: बिहार में अपराध बेकाबू, कांग्रेस सांसद ने साधा Nitish Kumar पर निशाना