Delhi school bomb threat : दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों से बच्चों, माता-पिता और स्कूल प्रशासन में डर का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, बीते तीन दिनों से अलग-अलग स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकियां भेजी जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, इनमें पश्चिम विहार इलाके का एक स्कूल, रोहिणी सेक्टर तीन के अभिनव पब्लिक स्कूल साथ शहर के कुल 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है । ईमेल में लिखा गया है कि स्कूल या कॉलेज के अंदर बम रखा गया है जो किसी भी वक्त फट सकता है। जैसे ही ये मेल आएं, स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
पुलिस और बम रोकने दस्तों ने स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन अभी तक किसी भी जगह से कोई विस्फोटक सामान नहीं मिला है। फिर भी स्कूलों को खाली कराया गया और सभी जगहों की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है, लेकिन जब बच्चों की सुरक्षा का सवाल हो, तो किसी भी बात को हल्के में नहीं लिया जा सकता। जांच जारी है और जल्द ही धमकी देने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
इस तरह की घटनाओं से माता-पिता काफी डरे हुए हैं। वे चाहते हैं कि स्कूलों में सुरक्षा का इंतजाम हों। छात्रों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है क्योंकि बार-बार स्कूल बंद हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को अलर्ट रहने को कहा है और किसी भी हलचल की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
यह भी पढ़े: “जेल में होने वाला कठोर व्यवहार और…”, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जताई बड़ी आशंका