• होम
  • दिल्ली/NCR
  • गाजियाबाद में कांवड़ियों की सुरक्षा का इंतजाम, 1600 कमरों से की जाएगी मॉनिटरिंग

गाजियाबाद में कांवड़ियों की सुरक्षा का इंतजाम, 1600 कमरों से की जाएगी मॉनिटरिंग

monitoring will be done from 1600 rooms
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2025 12:34:21 IST

Kanwar Yatra : कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) दीपक मीणा ने गाजियाबाद में इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सिटी जोन धवल जायसवाल, सिविल डिफेंस के चीफ ललित जायसवाल और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सलोनी मिश्रा उपस्थित रहे।

पुलिस और प्रशासन कार्रवाई करें

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि इस इंटीग्रेटेड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में कांवड़ यात्रा की व्यापक निगरानी की जा रही है। शहर के प्रमुख स्थानों जैसे गोविंदपुरम, राजनगर, जी.टी. मेरठ रोड, इंदिरापुरम, मोहन नगर और दूधेश्वर नाथ मंदिर के गर्भगृह सहित बाहरी क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। यह कंट्रोल सेंटर आधुनिक तकनीक से लैस है, जो पुलिस और प्रशासन को वास्तविक समय में स्थिति का आकलन करने और त्वरित कार्रवाई करने में सक्षम बनाता।

1600 आधुनिक कमरों के माध्यम से कांवड़ियों की मॉनिटरिंग

डीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि गाजियाबाद में लगभग 1600 आधुनिक कमरों के माध्यम से कांवड़ियों की मॉनिटरिंग की जा रही है किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन एकदम तैयार है इसी के साथ-साथ पाक की पांच कंपनियां भी लगाई गई है मुरादनगर नहर क्षेत्र में एसडीआरएफ, पीएसी के साथ जल पुलिस का भी प्रबंध किया गया है।

यह भी पढ़े: दिल्ली के स्कूलों को मिल रही बम धमकियों से मचा हड़कंप…