PM Modi In Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ-साथ विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प जताया और कहा कि मोतिहारी को मुंबई की तरह विकसित किया जाएगा.
#WATCH | PM Modi lays the foundation stone and inaugurates multiple development projects worth over Rs 7,200 crore at Motihari, Bihar
(Video source: DD) pic.twitter.com/GB6agYAA1j
— ANI (@ANI) July 18, 2025
अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने चंपारण की ऐतिहासिक धरती को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा कि यह धरती न सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा रही है, बल्कि अब 21वीं सदी में नए बिहार की नींव भी यहीं से रखी जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि अब समय पूर्वी भारत का है. उन्होंने बताया कि जैसे विश्व स्तर पर पूर्वी देशों का विकास तेजी से हो रहा है, वैसे ही भारत में भी पूर्वी राज्यों की भूमिका अहम होती जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार इस बदलाव का नेतृत्व करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिम भारत में मुंबई का नाम है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम होगा. जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे गया में भी होंगे. पटना को पुणे की तरह औद्योगिक केंद्र बनाया जाएगा और जलपाईगुड़ी, जाजपुर, वीरभूम जैसे स्थान भी विकास की नई मिसाल बनेंगे.
विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे,जबकि एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई गुना ज्यादा राशि दी है. उन्होंने दावा किया कि पहले की सरकारें बिहार से बदला लेती थीं, लेकिन 2014 में सत्ता में आने के बाद उन्होंने उस राजनीति को खत्म कर दिया.
आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले बिहार में ‘लालटेन युग’ था, लेकिन अब विकास का दौर शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल गरीबों, दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करता है, लेकिन उन्हें बराबरी का अधिकार नहीं देता.
#WATCH | Bihar | PM Narendra Modi says, “… Congress and RJD have been doing politics in the name of backward classes, but they don’t even respect people outside their family… We have to save Bihar from their illicit intentions… We were guided by leaders like Chandra Mohan… pic.twitter.com/mfJKy69KFM
— ANI (@ANI) July 18, 2025
मोदी ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं. मोतिहारी में ही लगभग 3 लाख परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं.
#WATCH | Bihar | PM Narendra Modi says, “… Pradhan Mantri Dhan Dhanya Krishi Scheme was approved by the Union and under this, 100 districts with more potential of agricultural produce but lesser income will be identified… They will be prioritized and assisted… This will… pic.twitter.com/7NZHaeHEag
— ANI (@ANI) July 18, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण की धरती राम-जानकी पथ से जुड़ी हुई है. उन्होंने जानकारी दी कि सीतामढ़ी से अयोध्या तक बन रही नई रेलवे लाइन से चंपारण के श्रद्धालु अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा मोतिहारी के 70 घाट, केसरिया, चकिया और मधुबन को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने की योजना पर भी काम हो रहा है.
अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने बिहार की जनता से अपील की कि वे राज्य को कांग्रेस और आरजेडी की ‘बुरी नीयत’ से बचाएं और विकास के इस नए सफर में एनडीए का साथ दें.