• होम
  • चुनाव
  • 7204 करोड़ रुपये का सौगात और इन देशों से तुलना…बिहार के मोतिहारी में PM मोदी ने क्या-क्या कहा ?

7204 करोड़ रुपये का सौगात और इन देशों से तुलना…बिहार के मोतिहारी में PM मोदी ने क्या-क्या कहा ?

PM Modi In Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2025 14:56:19 IST

PM Modi In Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी पहुंचे, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ-साथ विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प जताया और कहा कि मोतिहारी को मुंबई की तरह विकसित किया जाएगा.

चंपारण की धरती से शुरू हुई नई दिशा

अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने चंपारण की ऐतिहासिक धरती को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा कि यह धरती न सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा रही है, बल्कि अब 21वीं सदी में नए बिहार की नींव भी यहीं से रखी जाएगी.

पूर्वी भारत को बताया विकास का अगला केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि अब समय पूर्वी भारत का है. उन्होंने बताया कि जैसे विश्व स्तर पर पूर्वी देशों का विकास तेजी से हो रहा है, वैसे ही भारत में भी पूर्वी राज्यों की भूमिका अहम होती जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार इस बदलाव का नेतृत्व करेगा.

मोतिहारी को मुंबई बनाने का वादा

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिम भारत में मुंबई का नाम है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम होगा. जैसे गुरुग्राम में अवसर हैं, वैसे गया में भी होंगे. पटना को पुणे की तरह औद्योगिक केंद्र बनाया जाएगा और जलपाईगुड़ी, जाजपुर, वीरभूम जैसे स्थान भी विकास की नई मिसाल बनेंगे.

यूपीए पर साधा निशाना

विपक्ष पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे,जबकि एनडीए सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई गुना ज्यादा राशि दी है. उन्होंने दावा किया कि पहले की सरकारें बिहार से बदला लेती थीं, लेकिन 2014 में सत्ता में आने के बाद उन्होंने उस राजनीति को खत्म कर दिया.

आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले बिहार में ‘लालटेन युग’ था, लेकिन अब विकास का दौर शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल गरीबों, दलितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करता है, लेकिन उन्हें बराबरी का अधिकार नहीं देता.

पीएम आवास योजना में बड़ी उपलब्धि का दावा

मोदी ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बने हैं. मोतिहारी में ही लगभग 3 लाख परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं.

धार्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव पर भी दिया जोर

पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण की धरती राम-जानकी पथ से जुड़ी हुई है. उन्होंने जानकारी दी कि सीतामढ़ी से अयोध्या तक बन रही नई रेलवे लाइन से चंपारण के श्रद्धालु अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा मोतिहारी के 70 घाट, केसरिया, चकिया और मधुबन को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने की योजना पर भी काम हो रहा है.

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने बिहार की जनता से अपील की कि वे राज्य को कांग्रेस और आरजेडी की ‘बुरी नीयत’ से बचाएं और विकास के इस नए सफर में एनडीए का साथ दें.

Tags

Bihar PM Modi