Tesla first showroom: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला आने वाली 15 जुलाई को भारत में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी (BKC) इसका लॉन्च इवेंट होगा। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क खुद भी इस इवेंट में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं माना जा रहा है कि मस्क इस मौके पर भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सेवा की शुरुआत का ऐलान भी कर सकते हैं।
दरअसल, मुंबई के BKC में टेस्ला का ये पहला आधिकारिक शोरूम होगा। इस शोरूम में ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें और टेक्नोलॉजी को करीब से देख सकेंगे। भारत में टेस्ला सबसे पहले Model Y कार लॉन्च करेगी। इस कार की कीमत लगभग 70 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है। इस कार को टेस्ला की जर्मनी स्थित फैक्ट्री से भारत लाया जाएगा, जहां दाईं ओर स्टीयरिंग वाली कारें बनती हैं।
यह भी पढ़ें: महिलाओं के वीडियो बनाकर करता था पोस्ट, बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भारत में Model Y टेस्ला की प्रमुख कार होगी, लेकिन कंपनी भविष्य में और भी मॉडल लाने की योजना बना रही है, क्योंकि भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। पहले तो टेस्ला भारत में गाड़ियां इम्पोर्ट करेगी, लेकिन बाद में कंपनी (Tesla first showroom) भारत में ही गाड़ियां बनाने पर भी विचार कर सकती है। भारत सरकार एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति पर काम कर रही है, जिसमें स्थानीय निर्माण करने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट और अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। जिससे टेस्ला को भारत में अपना प्लांट लगाने में मदद भी मिल सकती है।
यह भी देखें: BJP New President Election: BJP अध्यक्ष की कुर्सी के लिए कौन होगा Modi-Shah की पसंद?