News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 जिलों के DM सहित 47 IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 जिलों के DM सहित 47 IAS अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 18:49:02 IST

पटना। बिहार में शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल का बड़ा कदम उठाया गया, जिसमें 18 जिलों के जिलाधिकारी (डीएम) सहित कुल 47 IAS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गईं. इस फेरबदल में 6 प्रमंडलों में नए आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही 5 अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है, जबकि 1 अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचनाएं जारी की हैं.

किसको मिली कहां की जिम्मेदारी

पटना के जिलाधिकारी के रूप में त्यागराजन एसएम की नियुक्ति की गई है, जबकि नालंदा के डीएम के रूप में कुन्दन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अन्य जिलों के नए डीएम में खगड़िया के लिए नवीन कुमार, दरभंगा के लिए कौशल कुमार और मधुबनी के लिए आनंद शर्मा शामिल हैं. इसके अलावा, प्रमंडलीय आयुक्तों के पद पर भी बदलाव हुए हैं. पटना प्रमंडल के आयुक्त के रूप में चंद्रशेखर सिंह, सारण प्रमंडल के आयुक्त के रूप में राजीव रौशन और दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त के रूप में कौशल किशोर को नियुक्त किया गया है.

इन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी

इस फेरबदल के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2010 बैच के 13 अधिकारियों को सचिव और सचिव स्तर के पद पर कार्य करने के लिए अतिरिक्त शक्तियां प्रदान की गई हैं. इनमें पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और कॉम्फेड के निदेशक राजकुमार सहित अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन को नई दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौपी गई है.

Tags

Bihar DM IAS