News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • Lalu Prasad Yadav  के घर आया नन्हा मेहमान, दूसरी बार पिता बने तेजस्वी

Lalu Prasad Yadav  के घर आया नन्हा मेहमान, दूसरी बार पिता बने तेजस्वी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2025 18:25:49 IST

नई दिल्ली : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बन गए हैं उनके घर में नन्हें मेहमान की एंट्री हो चुकी है ये खुशियां उनके घर में उस वक्त आई जब उनके घर में छोटे भाई तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav ) को लेकर घर में आपसी कलाह जारी है, घर में आई खुशी की जानकारी… तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने एक्स पर शेयर कर जानकारी दी ।

लालू के परिवार में आखिरकार इंतजार हुआ खत्म

बेटे की तस्वीर को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं , ‘जय हनुमान’ तेजस्वी यादव की ओर से यह खुशखबरी देने के बाद उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है।तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इस मौके पर खुशी जताई है. उन्होंने तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को फिर से माता-पिता बनने और लालू-राबड़ी को फिर से दादा-दादी बनने पर बधाई दी है. कात्यायनी को भी बधाई दी है कि उसका छोटा भाई आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.”


सोमवार को कोलकाता गया था लालू परिवार

जन्म के बाद दोनों मां-बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं. कोलकाता के एक अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है. बीते सोमवार को लालू परिवार पटना से कोलकाता गया था. इसके बाद अगले दिन आज (मंगलवार) सुबह-सुबह तेजस्वी यादव ने यह खुशखबरी दी है. इससे पहले 2023 में बेटी का जन्म हुआ था. नवरात्रि का समय था तो उसका नाम कात्यायनी रखा गया था. अब जब बेटे का जन्म हुआ है तो मंगलवार की सुबह तेजस्वी यादव ने खुशखबरी देते हुए अपने पोस्ट में ‘जय हनुमान’ लिखा है.