पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बाद अब एक और युवा नेता ने बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस नेता का नाम है कन्हैया कुमार। कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार ने कहा है कि अगर पार्टी उन्हें कहेगी तो फिर वो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ताल जरूर ठोकेंगे। मीडिया से बातचीत में कन्हैया कुमार ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह एक क्रिकेटर को मैदान पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग जैसी जिम्मेदारियां निभानी होती हैं, ठीक उसी तरह से राजनीति में भी चुनाव लड़ना भी एक जिम्मेदारी होती है।

पार्टी के आदेश पर लड़ूंगा चुनाव

कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव लड़ना, दूसरों को चुनाव लड़वाना और प्रचार कार्य में शामिल होना, ये सभी जिम्मेदारियां पार्टी आलाकमान देता है। अगर पार्टी मुझसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में खड़े होने के लिए कहेगी तो फिर मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा। कन्हैया ने कहा कि मैंने पहले भी जब चुनाव लड़ा था तो वह पार्टी के आदेश पर ही लड़ा था।

कन्हैया कुमार ने और क्या कहा

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना पर कहा कि अगर मेरी टीम के कप्तान मुझसे कहेंगे कि मैं बाहर बैठ जाऊं और क्रीज पर मौजूद लोगों को ड्रिंक्स दूं, तो फिर मैं ऐसा ही करूंगा। वहीं अगर कप्तान मुझसे कहेंगे कि बल्लेबाजी करो तो फिर मैं पैड पहनकर बल्लेबाजी करना शुरू कर दूंगा। कांग्रेस द्वारा उन्हें (कन्हैया कुमार को) बिहार में एक प्रमुख चेहरे के रूप में पेश किए जाने पर कन्हैया ने कहा कि पार्टी उन्हें वैसी ही जिम्मेदारी दे रही है जैसी जिम्मेदारी वो अपने लाखों कार्यकर्ताओं को देती है।

दो बार लड़ा है लोकसभा चुनाव

बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। कन्हैया ने पहली बार साल 2019 में बिहार के बेगूसराय से सीपीआई के सिंबल पर चुनाव लड़ा था, लेकिन गिरिराज सिंह के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में कन्हैया ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन फिर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब कहा जा रहा है कि कन्हैया कुमार बिहार का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-

बिहार आने से रोकना चाहते हैं…नीतीश के गृह जिले में चिराग का दावा, हो रही बड़ी साजिश