पटना। बिहार चुनाव से पहले सूबे में सियासी तूफ़ान आया हुआ है। वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन की तरफ से आज बिहार बंद बुलाया गया है। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव इनकम टैक्स चौराहा से प्रदर्शन करते हुए चुनाव आयोग की ऑफिस की तरफ निकल गए हैं। बिहार के कई प्रमुख शहरों के हाइवे को जाम कर दिया गया है।
भोजपुर में बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोक दिया गया। इसके बाद पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए दिखे। 3 मिनट तक ट्रेन को रोककर रखा गया। बेगूसराय में NH-31 को जाम कर दिया गया है। दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने नमो भारत ट्रेन को रोक दिया है। पटना में मनेर में NH-30 को जाम करके राजद नेताओं ने आगजनी करके प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि कांग्रेस-राजद समेत इंडिया गठबंधन की पार्टियां वोटर वेरिफिकेशन को लेकर विरोध जता रही है। 25 जून को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस, राजद और लेफ्ट समेत इंडिया गठबंधन की पार्टियों का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पदाधिकारियों से मिलने पहुंचा था।
नेताओं ने इस मुलाकात के दौरान इस बात की चिंता जताई थी कि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता की जानकारी मांगी जा रही है तो फिर गरीब और ग्रामीण लोग ये कहाँ से लेकर आएं? कांग्रेस ने इसे मतदान अधिकारों की डकैती और गैर-सरकारी NRC बताया था। ऐसा करके बड़ी संख्या में लोगों के नाम को काटने की तैयारी चल रही है।
हालांकि चुनाव आयोग का कहना है कि हमारे डेढ़ लाख एजेंट जुटे हुए हैं, किसी का भी नाम नहीं कटेगा। बिहार में वर्तमान में वोटरों की संख्या 7 करोड़ 89 लाख है। इसमें से 2003 के वोटर लिस्ट में 4 करोड़ 96 लाख वोटर थे। उनका वेरफिकेशन नहीं जाएगा बाकी बचे 2 करोड़ 93 करोड़ वोटरों का वेरफिकेशन चुनाव आयोग कराएगा।