• होम
  • बिहार
  • फर्जी तो नहीं है बिहार सरकार की सौ यूनिट फ्री बिजली वाली खबर ? जानें सरकार ने क्या कहा

फर्जी तो नहीं है बिहार सरकार की सौ यूनिट फ्री बिजली वाली खबर ? जानें सरकार ने क्या कहा

Bihar government giving 100 units of free electricity scheme fake
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2025 13:51:41 IST

Bihar free electricity scheme :  बीते दिनों आपके फोन पर एक खबर आई होगी, जिसमें दावा किया जा रहा होगा कि बिहार सरकार ने राज्य में 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने घोषणा की है. जिसको लेकर अब सरकार ने एक बड़ी बात कही है.

क्या है मामला

बता दें कि शनिवार सुबह एक खबर आई कि राज्य की नीतीश  सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव तैयार किया है. खबर के अनुसार यह योजना राज्य के सभी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाली थी,जिसमें ऊर्जा विभाग ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था और उसे मंजूरी भी मिल चुकी थी.

ये भी पढ़ें : 6 महीने में 9 बड़े कारोबारियों की हत्या, क्या बिहार में लौट रहा जंगलराज…!

 

खबरों के अनुसार इस योजना के तहत राज्य के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता लेकिन यदि खपत 100 यूनिट से अधिक है तो अतिरिक्त यूनिट्स के लिए सामान्य दरों पर शुल्क लिया जाता. शहरी इलाकों में बिजली की दरों की बात करें तो पहले 50 यूनिट तक 7.57 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाता है,जबकि इसके बाद 7.96 रुपये प्रति यूनिट का शुल्क लागू होता है.

सरकार ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति

जैसे ही यह खबर सामने आई बिहार सरकार ने रात होते-होते इसे खंडित करते हुए कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है. वित्त विभाग ने इस योजना को मंजूरी नहीं दी है और यह केवल अफवाह है.

Image

मतलब कि  राज्य के लोगों को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की खबर गलत, भ्रामक और तथ्यहीन है. सरकार ने इस मुद्दे पर आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि  न तो ऐसी कोई योजना स्वीकृत की गई है, और न ही इस पर कोई निर्णय लिया गया है.