Bihar crime : राज्य में हो रहे अपराध को रोकने के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.बिहार पुलिस ने यौन शोषण और बंधुआ मजदूरी के खिलाफ चलाए इस अभियान में 777 बच्चों को रेस्क्यू किया है जबकि 191 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस मुख्यालय द्वारा गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि बीते 6 महीनों में बिहार पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में तलाशी और बचाव अभियान (Rescue Operation) चलाकर यौन शोषण और बंधुआ मजदूरी के शिकार हुए 777 बच्चों को रेस्क्यू किया है. इनमें 271 नाबालिग लड़कियाँ शामिल हैं जिन्हें यौन शोषण, देह व्यापार और ऑर्केस्ट्रा समूहों में जबरन नचाने के काम में धकेला गया था. साथ ही 506 लड़कों को भी रेस्क्यू किया गया, जिन्हें कथित रूप से बंधुआ मजदूरी के लिए मजबूर किया जा रहा था.
बिहार पुलिस मुख्यालय के बयान के अनुसार रेस्क्यू की गई 271 लड़कियों में से 153 लड़कियाँ ऑर्केस्ट्रा समूहों में जबरन नृत्य करने और शोषण का शिकार हो रही थीं, जबकि अन्य 118 लड़कियों को जनवरी 2025 से देह व्यापार में जबरन शामिल किया गया था.
दूसरे राज्यों से हो रही थी तस्करी
पुलिस और गैर सरकारी संगठनों (NGOs) के संयुक्त अभियान के तहत ये रेस्क्यू ऑपरेशन राज्य के रोहतास, सीवान, सारण, बेतिया, गोपालगंज और बेगूसराय जिलों में संचालित किए गए. बिहार पुलिस के अनुसार, बचाई गई लड़कियाँ न केवल बिहार की निवासी थीं, बल्कि उनमें कई अन्य राज्यों जैसे नेपाल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, असम, ओडिशा, दिल्ली, पंजाब और मध्य प्रदेश की भी थीं.
23 महिलाओं समेत कुल 191 लोग गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक इस पूरे अभियान के दौरान 23 महिलाओं समेत कुल 191 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जबरन देह व्यापार में शामिल करने के मामलों में राज्यभर में कुल 231 प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई हैं. वहीं ऑर्केस्ट्रा समूहों में जबरन नृत्य और यौन शोषण से संबंधित मामलों में 14 एफआईआर दर्ज की गई हैं.