भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजेपी ने अपने ही 5 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। ओडिशा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने पांच नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है। सामल ने भुवनेश्वर नगर निगम कार्यालय में हुई हिंसा के मामले में यह कार्रवाई की है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में पार्षद देबाशीष प्रधान, सचिकांत स्वैन, अपरूप नारायण राउत, रश्मि रंजन महापात्रा और संजीव मिश्रा शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में भुवनेश्वर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए लोगों में एक भाजपा का एक पार्षद भी शामिल है। बता दें कि भुवनेश्वर नगर निगम के कार्यालय में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इसे लेकर लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी भी देखी गई थी। राज्य की विपक्षी पार्टी- बीजेडी ने मांग की है कि इस मामले में सरकार सख्त कार्रवाई करे।
बता दें कि सोमवार की देर रात ओडिशा सरकार ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा की जा रही राज्यव्यापी हड़ताल पर रोक लगा दी थी। इस दौरान भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू की कुछ लोगों ने उनके कार्यालय से खींचकर पिटाई की है। आरोप है कि इस मारपीट में एक स्थानीय पार्षद भी शामिल था, जो सत्ताधारी पार्टी बीजेपी से जुड़ा है।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी बीजेडी मोहन माझी सरकार पर बरस पड़ी। वहीं ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) एसोसिएशन ने सामूहिक छुट्टी का ऐलान कर दिया। इस बीच मुख्यमंत्री माझी ने डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया, मुख्य सचिव मनोज आहुजा और भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मीटिंग के बाद ओएएस सामूहिक छुट्टी के ऐलान से पीछे हट गया।