Monika Video: बिहार के दरभंगा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसको लेकर शासन से प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही है. बता दें कि दरभंगा के सीएम आर्ट्स कॉलेज से 27 जून को रहस्यमयी तरीके से लापता हुई समस्तीपुर की मोनिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कह रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और उसका अपहरण नहीं हुआ है.
समस्तीपुर की रहने वाली 22 वर्षीय मोनिका सीएम आर्ट्स कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस में पीजी सेकंड सेमेस्टर की छात्रा है. बीते 27 जून को कॉलेज आने के बाद वो अचानक गायब हो गई.कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज में मोनिका का एंट्री करते हुए वीडियो मिला, लेकिन बाहर निकलते समय की कोई रिकॉर्डिंग नहीं मिली जिससे मामला और संदिग्ध हो गया.मामले ने तूल पकड़ लिया और संसद से लेकर राज्य स्तर के मंत्री, एसपी और डीजीपी तक से इस मामले में जवाब मांगा गया.इसके बाद परिजनों और मीडिया के दबाव में पुलिस ने SIT का गठन किया.
इस मामले की तहकीकात कर रही पुलिस तब हैरान रह गई जब एक वायरल वीडियो में मोनिका यह कहती हुई दिख रही है कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की है,मुझ पर कोई दबाव नहीं है. जो लोग मेरी फोटो और नाम सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं, वे उसे तुरंत हटा लें, वरना उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगी. हालांकि मोनिका की गुमशुदगी को लेकर पुलिस पहले इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बता रही थी और शादी के लिए खुद के भागने की आशंका जता रही थी. हालांकि, कॉलेज से बाहर जाने के सीसीटीवी फुटेज की अनुपस्थिति के कारण यह थ्योरी सवालों के घेरे में आ गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोनिका की पिछले एक महीने की कॉल डिटेल्स खंगालने पर सामने आया कि उसने अपने परिवार के अलावा किसी और से संपर्क नहीं किया था. लेकिन अब शादी के वीडियो के सामने आने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस अब वीडियो की पुष्टि कर रही है और यह जांच की जा रही है कि मोनिका फिलहाल कहां है और क्या वह सुरक्षित है ?