Gopal Khemka Murder : बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका का आज पटना के गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार होगा। उनकी बेटी गरिमा खेमका आज स्कॉटलैंड से लौट आएंगी, इसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। गोपाल खेमका की कल रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र से महज 300 मीटर की दूरी पर उनके अपार्टमेंट गेट के सामने अपराधियों ने सिर में गोली मार दी थी।
गोपाल खेमका के अंतिम दर्शन के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के बड़े-बड़े नेता उनके आवास पर पहुंचे। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा कारोबारी के घर पहुंचे तो उनकी मां का गुस्सा फूट पड़ा। वो बोलीं पहले मेरा पोता मारा गया और अब बेटा। न्याय कब मिलेगा? तेजस्वी यादव भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। इस दौरान खेमका की बहन फूट-फूट कर रोने लगी।
कल सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी समेत अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने मीटिंग के बाद ट्वीट कर कहा- कानून व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध करने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। आपराधिक घटनाओं की जांच में तेजी लाने और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को पूरी सतर्कता और सख्ती से काम करने के निर्देश दिए।
गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर थे। उनके दो बेटे थे, एक बेटे गुंजन खेमका की 2018 में उनकी फैक्ट्री के गेट पर अपराधियों ने गोली मार थी। दूसरे बेटे गौरव खेमका पटना IGIMS में डॉक्टर हैं। उनकी बेटी लंदन में रह रही हैं। गोपाल खेमका का पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री तक का बिजनेस हैं। उन्होंने मगध अस्पताल भी खोल रखा है। देर रात हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव भी उनके घर पहुंचे।
भारत में नहीं बन सकेगी आईफोन की ये सीरीज! चीन की सरकार के दबाव में कंपनी ने उठाया बड़ा कदम