पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। राज्य के दोनों मुख्य गठबंधन- सत्ताधारी NDA और विपक्षी INDIA में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस बीच हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM लगातार कोशिश में है कि उसे महागठबंधन में शामिल कर लिया जाए।
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी महागठबंधन को खुला ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि वह इंडिया गठबंधन के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। ओवैसी ने कहा कि मैं भी नहीं चाहता कि बिहार में फिर से एनडीए सत्ता में आए और महागठबंधन भी नहीं चाहता कि बिहार की सरकार में फिर से NDA गठबंधन की वापसी हो। AIMIM चीफ ने कहा कि अगर बिहार की सत्ता एनडीए गठबंधन को फिर से नहीं सौंपनी है तो फिर हम सभी को पूरी मजबूती से एक साथ खड़ा होना होगा।
ओवैसी ने आगे कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मैंने निजी तौर पर कोशिश की थी कि हमारे बीच गठबंधन हो जाए लेकिन बात नहीं बन पाई थी। इसलिए इस बार हम चाहते हैं कि साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाए। उन्होंने कहा इस बार भी हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि गठबंधन हो जाए। अब महागठबंधन पर निर्भर करता है कि वो हमारे साथ हाथ मिलाता है या नहीं।
AIMIM प्रमुख ने कहा कि अगर वो (INDIA गठबंधन) इस बार हमारे साथ गठबंधन के लिए तैयार नहीं हुए तो फिर मैं सीमांचल के साथ-साथ बाहरी इलाकों से भी अपने उम्मीदवार उतारूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इस बार हर जगह से चुनाव लड़ने की तैयारी में हूं। हालांकि अभी मीडिया से कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी, सही समय आने पर हम अपनी चुनावी रणनीति के बारे में बता देंगे।