Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव होने में कुछ महीने ही बचे हैं, उससे पहले राजनीतिक दल पूरी सक्रियता के साथ अपनी सियासी गोटियां सेट करने में लगे हैं. राज्य में जहां जदयू, लोजपा और बीजेपी वाला एनडीए गठबंधन अपनी विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा में जुटा हुआ है. तो वहीं इंडी गठबंधन भी अब मंथन में जुट गया है. यही वजह है कि बिहार में इंडी गठबंधन की चौथी बैठक होने वाली है.
बैठक को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के मुताबिक 12 जून को इंडी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव करेंगे. इस बैठक में इंडी गठबंधन के को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. इसके अलावा बैठक में सभी उप मितियों के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि यह बैठक तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर बुलाई गई है.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन की यह चौथी बैठक होगी. कहा जा रहा है कि इस बैठक में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के इंडी गठबंधन में शामिल होने को लेकर भी चर्चा हो सकती है. RLJP के अध्यक्ष पशुपति पारस लालू प्रसाद यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं. वहीं, इस बैठक में गठबंधन का जिला स्तर पर प्रचार प्रसार हो, सोशल एवं डिजिटल मीडिया पर गठबंधन की बातों को प्रसारित करना समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की जा सकती है.
दरअसल, इंडी गठबंधन की पहली बैठक 17 अप्रैल को आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में हुई थी. जहां तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गठबंधन में शामिल सभी 6 दलों के बड़े नेता शामिल हुए थे. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि तेजस्वी यादव को इस गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाए.
बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने तेजस्वी यादव के कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष के नाम की घोषणा की थी. साथ ही इस पहली बैठक में कोऑर्डिनेशन कमेटी के 13 सदस्यों को बनाने को लेकर भी बात कही गई थी. इंडी गठबंधन की दूसरी बैठक 24 अप्रैल को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में हुई थी. हालांकि बैठक 2 बजे बुलाई गई थी लेकिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 3 बजे बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में गठबंधन में 21 सदस्य बनाने का फैसला किया गया था.
इसके बाद इंडी गठबंधन की तीसरी बैठक 4 मई को पटना के दीघा स्थित रिसॉर्ट में हुई थी. जिसको लेकर चर्चा है कि इस बैठक को मुकेश सहनी की पार्टी की तरफ से आयोजित किया गया था. इस बैठक में गठबंधन के सभी 6 दलों के 38 जिलों के जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री को बुलाया गया था. इस बैठक में जिला स्तर पर सभी घटक दलों के कोऑर्डिनेशन कमेटी बनने पर प्रस्ताव पारित हुआ था.
मुकेश सहनी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. हालांकि आरजेडी, मुकेश सहनी की पार्टी VIP और वाम दलों की तरफ से तेजस्वी के नाम पर सहमति बन गई है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी तक तेजस्वी के नाम को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को इंडी गठबंधन की चौथी बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में इंडी गठबंधन के को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य शामिल होंगे.