News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • 23 जून को जन सुराज का दामन थामेंगे मनीष कश्यप , चनपाटिया से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

23 जून को जन सुराज का दामन थामेंगे मनीष कश्यप , चनपाटिया से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

manish kashyap
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2025 13:24:29 IST

पटना। यूट्यूबर मनीष कश्यप 23 जून को जन सुराज में शामिल होने जा रहे हैं। वो चनपाटिया से जन सुराज के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले मनीष भाजपा में थे। 7 जून को फेसबुक पर लाइव आकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। 25 अप्रैल 2024 को मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वाइन की थी।

पवन सिंह से की थी मुलाकात

इससे पहले मनीष कश्यप ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने पवन सिंह की मां से आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या दोनों साथ मिलकर बिहार में NDA के नई मुश्किलें खड़ी करेंगे।

PMCH कांड के बाद थे भड़के

PMCH में मनीष कश्यप के साथ डॉक्टरों ने मारपीट कर दी थी। इस घटना के बाद वो भाजपा से नाराज हो गए थे। दरअसल मारपीट के बाद मनीष कश्यप कई दिनों तक अस्पताल में रहे लेकिन भाजपा का एक भी नेता उनसे मिलने नहीं गया। न ही बीजेपी के किसी नेता ने घटना की निंदा की। इन्हीं सब कारणों से उन्होंने भाजपा छोड़ने की घोषणा कर दी।

बिहारियों के लिए लड़ना है

बीजेपी छोड़ने के ऐलान के बाद मनीष कश्यप फेसबुक पर लाइव आए थे। उन्होंने कहा कि चनपटिया के लोगों से बात करने के बाद मैंने यह निर्णय लिया कि मुझे बिहार के लिए, बिहारियों के लिए लड़ना है। पार्टी में रहकर मैं लोगों के लिए आवाज नहीं उठा पा रहा था।