News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • नीतीश कुमार ने 21,391 सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र, अफसरों को खड़ा करके दिया सख्त संदेश

नीतीश कुमार ने 21,391 सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र, अफसरों को खड़ा करके दिया सख्त संदेश

nitish kumar
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2025 14:25:19 IST

पटना। चुनावी साल में बिहार को 21,391 नए सिपाही मिले हैं। दरअसल नीतीश कुमार ने पटना के बापू सभागार में सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। पत्र देने के बाद सीएम नीतीश ने नवनियुक्त सिपाहियों को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने अफसरों को आदेश दिया कि बाकी बचे 55 हजार पदों पर भी जल्द बहाली कराई जाए। इस दौरान उन्होंने अफसरों को खड़ा भी करा दिया।

ईमानदारी से निभाना ड्यूटी

सीएम नीतीश ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है- आज बापू सभागार में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुआ। सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत करेंगे। इससे राज्यवासियों को भी बेहतर और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित हो सकेगा।

युवाओं को मिलेगा बंपर रोजगार

वो आगे लिखते हैं कि इसके लिए कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन कर तेजी से पुलिसकर्मियों की बहाली की जा रही है। स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों को इस साल के अंत तक भर दिया जाएगा। इससे राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार पुलिस बल में भी वृद्धि होगी।

नहीं हुई है धांधली

सीएम नीतीश कुमार इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वे बिहार के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरी देना चाहते हैं। इस भर्ती से ना सिर्फ युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि पुलिस की ताकत भी बढ़ेगी। सरकार ने बताया है कि भर्ती की प्रक्रिया बिलकुल साफ और निष्पक्ष रही। चुने गए सभी युवाओं को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के बाद ही उन्हें चुना गया है। इस बार किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या धांधली नहीं हुई है।

 

 

कोलकाता गैंगरेप कांड का मेडिकल रिपोर्ट आया सामने, दुष्कर्म की हुई पुष्टि, शरीर पर काटने-खरोंचने के निशान