News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • कोई दल या परिवार नहीं, सुप्रीम कोर्ट करेगा न्याय… तेज प्रताप यादव की खुली बगावत!

कोई दल या परिवार नहीं, सुप्रीम कोर्ट करेगा न्याय… तेज प्रताप यादव की खुली बगावत!

Tejashwi Yadav and Tej Pratap Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 18:13:35 IST

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। तेज प्रताप ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोई दल या परिवार नहीं बल्कि जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) उनके साथ न्याय करेगा।

तेज प्रताप यादव की X पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं। तैयार रहना। सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं।’

यूजर ने की समझाने की कोशिश

तेज प्रताप की पोस्ट पर एक यूजर ने उन्हें समझाने की कोशिश की है। यूजर ने कमेंट किया, ‘सर्वोच्च न्यायालय से कुछ समझ नहीं आ रहा है। पार्टी से गलत तरीके से निकाले जाने के कारण न्यायालय की शरण में जाइएगा क्या? ये सब से आप ही की पार्टी को नुकसान होगा, जो हुआ सो हुआ। वो आपका परिवार है, परिवार में ये सब होते रहता है। इससे आगे बढ़ना अच्छा संकेत नहीं माना जाएगा भैया।’

बता दें कि अनुष्का यादव प्रकरण के सामने आने के बाद से तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से दूर हैं। तेज प्रताप सोशल मीडिया पर कई बार इमोशनल पोस्ट कर चुके हैं। कई बार उन्होंने ‘जयचंद’ का जिक्र किया है। अब देखना होगा कि तेज प्रताप यादव का आगे का फैसला क्या होता है।

Tags