News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • Patna Metro: सुबह 5 से 11 बजे तक दौड़ेगी पटना मेट्रो, दिल्ली से ज्यादा रहेगा न्यूनतम किराया

Patna Metro: सुबह 5 से 11 बजे तक दौड़ेगी पटना मेट्रो, दिल्ली से ज्यादा रहेगा न्यूनतम किराया

patna metro
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2025 10:04:30 IST

Patna Metro: 15 अगस्त से पटना में मेट्रो चलती हुई दिखाई देगी। सबसे पहले रेड लाइन पर मेट्रो चलेगी। इसका न्यूनतम किराया दिल्ली मेट्रो से अधिक रहेगा। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक पटना मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपये रहेगा जबकि दिल्ली में यह 10 रुपये है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से 0 से 3 किमी तक न्यूनतम किराया 15 रुपए तय किया गया है। 3 से 6 किमी तक 30 रुपये देना पड़ेगा।

सस्ती बिजली के लिए बात

पटना में सबसे पहले कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो चलेगी। इसके लिए लोगों को 30 रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे। ये ध्यान रखा जाएगा कि शहर में चलने वाले अन्य परिवहन के मुकाबले मेट्रो का किराया सस्ता हो। इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से बात भी हो रही है। ताकि वो बिजली सस्ती दर पर दें।

पटना मेट्रो टाइमिंग

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो का परिचालन सुबह 5 बजे से रात के 11 बजे तक रहेगा। इससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। लग्जरी यात्रा का लुफ्त उठा सकेंगे। तेज गति होने के कारण कम समय में ही अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाएंगे। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए दिल्ली मेट्रो की तरह ही रंगों के आधार पर रूट तय किए जाएंगे। ताकि बिना-पढ़े लिखे लोगों को भी आसानी हो। पटना में मेट्रो का निर्माण दो फेज में किया जा रहा है। पहले फेज का नाम कॉरिडोर-वन रेड जबकि दूसरे का कॉरिडोर-टू ब्लू लाइन रखा गया है। इस प्रोजेक्ट पर 19500 तक खर्च होने का अनुमान है।

 

घाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, अफ्रीकी देश ने दी 21 तोपों की सलामी, 4 समझौते पर हस्ताक्षर

बीजेपी के हिमंत सरमा या कांग्रेस के गौरव गोगोई… असम में CM पद के लिए पहली पंसद कौन, सर्वे में पता चल गया