News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, 7 साल पहले बेटे का भी हुआ था निर्मम मर्डर

पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, 7 साल पहले बेटे का भी हुआ था निर्मम मर्डर

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2025 07:36:00 IST

पटना। बिहार के बड़े बिजनेसमैन व भाजपा नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शुक्रवार देर रात उनके अपार्टमेंट के बाहर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। रात साढ़े 11 के करीब गांधी मैदान के रामगुलाम चौक के पास अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। आनन फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक गोपाल खेमका देर रात खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए बांकीपुर क्लब से अपने घर लौटे थे। जैसे ही अपने अपार्टमेंट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। 7 साल पहले उनके बेटे का भी मर्डर हुआ था।

देर से पहुंची पटना पुलिस

घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। जहां पर हत्या हुई वह जगह गांधी मैदान थाने से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर है। पुलिस पर 2 घंटे बाद पहुंचने का आरोप लग रहा है। उनके भाई शंकर खेमका ने कहा कि रात 11 बजे मर्डर हुआ और गांधी मैदान थाना पुलिस 2 बजे पहुंचती है। बॉडी लेकर पहुंचने के बाद SP पहुंचती हैं। लालू यादव के जंगलराज की याद दिलाते हैं जबकि खुद आर्गनाइज तरीके से क्राइम को बढ़ावा देते हैं। पुलिस असहाय है।

बेटे की भी हुई थी हत्या

गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर थे। उनके दो बेटे थे, एक बेटे गुंजन खेमका की 2018 में उनकी फैक्ट्री के गेट पर अपराधियों ने गोली मार थी। दूसरे बेटे गौरव खेमका पटना IGIMS में डॉक्टर हैं। उनकी बेटी लंदन में रह रही हैं। गोपाल खेमका का पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री तक का बिजनेस हैं। उन्होंने मगध अस्पताल भी खोल रखा है। देर रात हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव भी उनके घर पहुंचे।

Tags

bihar news