News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • 20 दिन में आज दूसरी बार बिहार आ रहे पीएम मोदी, 10 हजार करोड़ की देंगे सौगात

20 दिन में आज दूसरी बार बिहार आ रहे पीएम मोदी, 10 हजार करोड़ की देंगे सौगात

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 10:09:37 IST

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार, 20 जून को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वो प्रदेश के 51 हजार लोगों को पीएम आवास योजना की पहली क़िस्त देंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री वैशाली में नई रेल लाइन और पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वो पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बने एसटीपी का उद्घाटन करेंगे।

10 हजार करोड़ की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री वैशाली में नई रेल लाइन और पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। राजधानी पटना में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत बने एसटीपी का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी सीवान में 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद जसौली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री 12 बजे तक सिवान पहुंचेंगे। चुनावी साल में अब तक प्रधानमंत्री 3 बार बिहार आ चुके हैं। वो आज चौथी बार बिहार आएंगे। इससे पहले भागलपुर, मधुबनी, पटना और शाहबाद में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

रोड शो करेंगे मोदी

पीएम मोदी हेलीपैड से करीब 300 मीटर का रोड शो करके मंच तक आएंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर खास रूट तैयार किया गया है। पंडाल के बीच से एक सड़क बनाई गई है। इसी सड़क से प्रधानमंत्री मोदी सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के साथ खुली जीप में सवार होकर मंच तक आएंगे। कार्यक्रम स्थल से 2 किमी दूर तक आम लोगों की गाड़ियों को रोक दिया जाएगा।