Bihar Vidhansabha Election: बिहार विधानसभा चुनाव के सरगर्मी के बीच पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने राजद खेमे में हड़कंप मचा दिया। उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें वायरल हो गई, जिसके कारण पिता लालू यादव नाराज हो गए। लालू ने चुनाव सिर पर देखकर बेटे को परिवार और पार्टी से बाहर कर दिया। परिवार से बेदखल किए जाने के बाद तेज प्रताप का सियासी भविष्य संकट में नजर आ रहा है। ऐसे में उनके लिए अखिलेश यादव सारथि बनकर आये हैं।
साइकिल पर सवार होंगे तेज प्रताप
लालू परिवार में आपसी खींचातानी के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तेज प्रताप यादव से वीडियो कालिंग पर बात की। तेज प्रताप ने उनसे बातचीत की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। अखिलेश ने हाल चाल लेते हुए उनसे ये भी पूछा कि वो विधानसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे? तेज प्रताप ने उनसे कहा कि चुनाव लड़ने से पहले वो लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या तेज प्रताप अब साइकिल की सवारी करेंगे?
लड़ाई में अखिलेश का साथ
तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई,इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई। अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे है और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूँ।
तेज प्रताप ऐसे लड़ेंगे चुनाव
कहा जा रहा है कि तेज प्रताप के लिए परदे के पीछे से सियासी बिछात बिछायी जा रही। तेज प्रताप यादव अपने समर्थकों से मिल रहे हैं। पटना में आम जनता के लिए दरबार लगा रहे। इससे साफ पता चलता है कि वो चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। समाजवादी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ना चाहती है। राजद और सपा दोनों इंडिया गठबंधन के हिस्से हैं। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इससे ये कयास लग रहे कि सपा 2025 विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है। अगर वो चुनाव लड़ती है तो तेज प्रताप को टिकट दे सकती है।
अंतिरक्ष से नमस्कार…स्पेस पहुंचकर शुभांशु शुक्ला ने भारत को भेजा मैसेज, जानिए क्या कहा