News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • कौन हैं तेज प्रताप यादव की नई गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव, जिसने लालू परिवार में मचाया घमासान ?

कौन हैं तेज प्रताप यादव की नई गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव, जिसने लालू परिवार में मचाया घमासान ?

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2025 17:35:03 IST

Anushka yadav : पटना से लेकर दिल्ली तक में इन दिनों जो एक नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है ,वो है अनुष्का यादव. यह वो नाम है जिसने बिहार की राजनीति में एक नया भूचाल ला दिया है,दरअसल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा अपने 12 साल पुराने प्रेम संबंध का सार्वजनिक खुलासा करना महंगा पड़ गया क्योंकि तेज प्रताप की इस घोषणा के बाद न सिर्फ लालू यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि अब उनका परिवार में भी कोई स्थान नहीं होगा.

सोशल मीडिया में प्रेम संबंध का सार्वजनिक खुलासा

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक और ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे एक युवती के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं. मैं बहुत दिनों से यह बात आप सबसे कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं, इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके सामने रख रहा हूं. हालांकि, यह पोस्ट कुछ ही घंटों में डिलीट कर दी गई और बाद में तेज प्रताप ने कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने दो बार यही पोस्ट करके रिश्ते को लेकर गंभीर संकेत दे दिए.

तेज प्रताप के इस खुलासे (Anushka yadav) के बाद लालू यादव ने रविवार को कड़ा एक्शन लिया. उन्होंने न केवल तेजप्रताप को RJD से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि परिवार में तेज प्रताप की अब कोई भूमिका नहीं होगी.

कौन हैं Anushka yadav?

ऐसे में सबसे बड़ा सवाल जिसका जवाब हर कोई जानना चाह रहा है,वो ये कि आखिर अनुष्का यादव हैं कौन? मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का पटना की ही रहने वाली हैं. अनुष्का  तेज प्रताप यादव के एक खास दोस्त की बहन हैं और उनका परिवार लंगर टोली इलाके में रहता है. उनके पिता का नाम मनोज यादव बताया जा रहा है. अनुष्का आरजेडी के छात्र इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की बहन हैं.  बताया जा रहा है,आकाश यादव को तेज प्रताप यादव ने ही इस पद पर नियुक्त किया था.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का के कहने पर  तेजप्रताप  ने आकाश को छात्र राजद का अध्यक्ष बनाया,जब अनुष्का के भाई को छात्र राजद से हटाया गया तब भी तेजप्रताप ने बड़ा बवाल किया और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. आरजेडी से हटने के बाद फिलहाल आकाश यादव किसी और पार्टी में है.तेज प्रताप और अनुष्का के संबंध के बहाने एक बार फिर आकाश यादव का नाम सुर्खियों में है और मीडिया में एक बार फिर उनके  पुराने किस्से उछल रहें हैं.