News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • मंदिर भी सजाएंगे और मस्जिद भी…वक्फ को लेकर तेजस्वी यादव का BJP पर तीखा हमला

मंदिर भी सजाएंगे और मस्जिद भी…वक्फ को लेकर तेजस्वी यादव का BJP पर तीखा हमला

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 09:17:54 IST

Tejashwi Yadav on Maulana:अब जब बिहार चुनाव होने में महज कुछ महीने बचे हुए है तो बिहार की सियासत इन दिनों वक्फ कानून को लेकर गर्माई हुई है.पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसको लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला बोला है.उन्होंने कहा कि वे धर्म नहीं,कर्म की राजनीति में विश्वास रखते हैं.पटना के बापू सभागार में आयोजित एक समारोह में बोलते हुए तेजस्वी ने बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा और खुद पर लगाए गए आरोपों का भी मंच से जवाब दिया.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा…

1 जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित अब्दुल कय्यूम अंसारी की 120वीं जयंती समारोह में तेजस्वी यादव ने संबोधन के दौरान कहा कि हम मुद्दों की बात करते हैं,वे मुर्दों की बात करते हैं. नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है. जो लोग हमें नमाजवादी और मौलाना कहकर बदनाम कर रहे हैं, वे खुद देश को बांटने की राजनीति कर रहे हैं. तेजस्वी ने बीजेपी प्रवक्ताओं को चिरकुट कहते हुए कहा कि दिल्ली में बीजेपी के चिरकुट, संघी लोग हमें दो दिनों से गालियां दे रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनका और जनता का रिश्ता सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि जज्बात का है.

[adinserter block="13"]

अपने भाषण में तेजस्वी यादव ने सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देते हुए कहा कि वो धर्म के नाम पर नहीं, कर्म के नाम पर पहचान बनाएंगे. मंदिर भी सजाएंगे और मस्जिद भी. नेता विपक्ष ने कहा कि जब हमारी तकलीफ एक है तो हम अलग कैसे हो सकते हैं? अगर जनता का साथ मिला तो नागपुर से चल रही सरकार और नागपुरिया कानून को सत्ता से बेदखल करेंगे.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

जानकारी के लिए बता दें कि वक्फ कानून पर सियासी विवाद की शुरुआत 30 जून (रविवार) को हुई थी.तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित वक्फ बचाओ,संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में विपक्षी दलों की सरकार बनती है तो इस वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे.जिसके बाद से तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई और आरोप लगाया कि वह मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं.

मौलाना बनना चाहते हैं तेजस्वी !

तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 1 जुलाई को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तीखा हमला किया.उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इस देश को इस्लामिक मुल्क बनाना चाहते हैं.वे शरिया कानून लागू करना चाहते हैं.वो मौलाना बन गए हैं.उन्हें संविधान की समझ नहीं है. आरजेडी बिहार में अगले 50 साल सत्ता में नहीं आ सकती.प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाटिया ने आरोप लगाया कि लालू यादव और तेजस्वी यादव हिंदू-मुस्लिम राजनीति कर रहे हैं और समाज में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.