पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम है। बीते दिनों राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने खुद को I.N.D.I.A गठबंधन की ओर सीएम का फेस घोषित कर दिया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में मैं ही मुख्यमंत्री का चेहरा हूं। हमारे गठबंधन में इस बात को लेकर आम सहमति बन चुकी है।
तेजस्वी के इस ऐलान के 24 घंटे के अंदर ही कांग्रेस ने अलग बयान दे दिया है। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री का उम्मीदवार न तो अभी एनडीए में तय हुआ है और नहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया में। तेजस्वी यादव के बयान से कन्नी काटते हुए राजेश कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता किसी पद का उम्मीदवार तय करना नहीं, बीजेपी को परास्त करना है।
बिहार के सियासी गलियारों में सवाल उठ रहे हैं जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को ही मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में जानकारी नहीं है तो फिर तेजस्वी यादव ने खुद से ही इतना बड़ा ऐलान कैसे कर दिया। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कहीं ये तेजस्वी यादव की कोई चाल तो नहीं है। तेजस्वी इंडिया गठबंधन के अपने साथी दलों को यह संदेश देना चाह रहे होंगे कि बिहार में उनके कमान संभाले बिना किसी की भी गाड़ी आगे नहीं बढ़ने वाली है।
बता दें कि पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में मैं ही मुख्यमंत्री के चेहरा हूं। इंडिया गठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर आम सहमति बन गई है। बिहार में इस बार हम लोगों की सरकार बनने वाली है। तेजस्वी ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता सब चिंटू हैं। ये लोग सिर्फ नमाजवाद और मौलाना स्क्रिप्ट की ही बात करते हैं। हम इन लोगों को बिहार में जाति और धर्म की राजनीति नहीं करने देंगे।