News India 24x7
  • होम
  • बिहार
  • Upendra Kushwaha को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 7 बार किया कॉल !

Upendra Kushwaha को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 7 बार किया कॉल !

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 10:59:07 IST

Upendra Kushwaha : राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLM) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है. कुशवाहा ने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार रात उन्हें लगातार सात बार धमकी भरे कॉल आए, जिनमें कॉल करने वालों ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया.

राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलने के लिए धमकी  

कुशवाहा ने बताया कि ये कॉल गुरुवार को रात 8:52 बजे से 9:20 बजे के बीच उनके मोबाइल नंबर पर आए. इसके अलावा उनके स्टाफ के मोबाइल नंबर पर भी धमकी भरे कॉल किए गए. कॉल करने वालों ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि वे एक विशेष राजनीतिक पार्टी के खिलाफ बोलना बंद नहीं करते, तो उन्हें 10 दिन के भीतर जान से मार दिया जाएगा. सांसद कुशवाहा ने मामले की  पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को इसकी सूचना दी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की गुंडागर्दी अस्वीकार्य है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

प्रधानमंत्री की रैली में भाग लेने सिवान जा रहे थे कुशवाहा

मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि मैं पटना से सिवान के लिए रवाना हो ही रहा था कि मेरे मोबाइल पर एक के बाद एक सात बार कॉल आए. कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया और धमकी दी कि एक खास पार्टी के खिलाफ बोलना बंद करें. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को सिवान के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में होने वाले जनसभा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के लिए इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.