Shefali Jariwala news : लोकप्रिय अभिनेत्री और कांटा लगा गाने से रातों-रात स्टार बनीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला इलाके में अपने घर पर शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद पति पराग त्यागी उन्हें फौरन पास के बेलेव्यू अस्पताल लेकर गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही शेफाली की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें डेड ऑन अराइवल करार दे दिया।
वरिष्ठ फिल्म पत्रकार विकी लालवानी ने सोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला के निधन की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया कि इस दुखद घटना की जानकारी के लिए जब अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर विजय लुल्ला से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि अस्पताल के ही एक अन्य डॉक्टर डॉ. सुशांत ने शेफाली की मृत्यु की पुष्टि कर दी है। फिलहाल उनका शव कूपर अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।
मीडिया रिपोर्ट में अस्पताल सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अभिनेत्री की मौत की वजह का संभावित कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. हालांकि कूपर अस्पताल के असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर (AMO) के मुताबिक अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी. इस बीच मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शेफाली के घर जाकर जांच की है। घर की तलाशी ली गई, जिससे ये मामला संदेहास्पद भी माना जा रहा है. हालांकि अब तक किसी भी तरह की गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है.
जानकारी के लिए बता दें कि शेफाली जरीवाला का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। उन्हें साल 2002 में आए मशहूर गाने कांटा लगा के रीमिक्स वीडियो से अपार लोकप्रियता मिली थी। इस गाने ने उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से घर-घर में पहचान दिलाई। हालांकि वीडियो पर विवाद भी हुए, लेकिन शेफाली की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो, रियलिटी शोज़ और टीवी सीरियल्स में नजर आईं। उन्होंने बिग बॉस 13 में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था, जहां उन्होंने अपने शांत स्वभाव और स्पष्ट विचारों से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
शेफाली के अचानक निधन से फैन्स और मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। कई बॉलीवुड हस्तियों और टेलीविजन सेलेब्स ने भी उनके असमय निधन पर दुख जताया है।