Puri Rath Yatra: पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास सरधाबली क्षेत्र में रविवार तड़के रथ यात्रा के दौरान भगदड़ की जानकारी मिली है. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब हर साल की तरह लाखों की संख्या में भक्त भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की हुई पहचान

घटना को लेकर एक मीडिया एजेंसी ने पुरी के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ एस स्वैन के हवाले से बताया कि यह घटना सुबह करीब चार बजे हुई जब सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के पास एकत्र हुए थे. घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, जिनमें से छह की हालत गंभीर है. मृतकों की पहचान बालीपटना की प्रावती दास (52), गोदाभांगा की बसंती साहू (42) और भुवनेश्वर के प्रेमकांत मोहंती (78) के रूप में की गई है.

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है