• होम
  • छत्तीसगढ़
  • ED की हिरासत में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य…पूर्व CM ने मोदी-अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- जीवन भर याद रखूंगा

ED की हिरासत में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य…पूर्व CM ने मोदी-अमित शाह पर साधा निशाना, कहा- जीवन भर याद रखूंगा

Bhupesh Baghel son Chaitanya in ED custody Former CM targets Modi-Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2025 13:18:45 IST

Cm bhupesh baghel :  छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में शुक्रवार को पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED)की एक टीम ने भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की. जिसके बाद चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी के बाद  चैतन्य को ED  रायपुर स्थिति कार्यालय ले जा रही है.

जीवन भर याद रखूंगा मोदी और शाह का तोहफा : भूपेश बघेल

बेटे की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि मोदी और शाह जी जैसा जन्मदिन का तोहफा देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता. मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घर ईडी भेज दी थी और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर ईडी की टीम मेरे घर पर छापा मार रही है. इन तोहफों के लिए शुक्रिया. मैं इसे जीवन भर याद रखूंगा.

क्या है शराब घोटाला मामला

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रहा है। ED ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में FIR दर्ज की है। FIR के अनुसार, इस घोटाले में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी हुई है।ED की जांच में सामने आया कि तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के एक संगठित समूह (सिंडिकेट) के माध्यम से इस घोटाले को अंजाम दिया गया।