New Delhi : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा हाल ही में कनाडा के सरे शहर में खोले गए ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग, की गई हैं। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान आतंकी के एक कार्यकर्ता हरजीत सिंह लाडी ने ली हैं। हरजीत सिंह लाडी, जो कि एनआईए (भारत) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है, और उसका कहना है कि कपिल शर्मा की कुछ बातों को लेकर उसने यह हमला करवाया है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि कपिल शर्मा की कौन सी बात से आतंकी नाराज थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने कैफे पर कम से कम 9 राउंड फायरिंग की गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की खिड़की पर गोलियां चलाता नजर आ रहा हैं। और रिपोर्ट्स का कहना हैं, इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खालिस्तान आतंकी एक संगठन है, जो भारत के खिलाफ काम करता हैं और हरजीत सिंह लाडी इसी संगठन का एक सदस्य है। एनआईए (भारत) ने हरजीत सिंह लाडी पर पहले से ही कई आरोप लगाए हैं। यह एनआईए (भारत) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल हैं। कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे’ पर हमला नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ नफरत हैं। अब देखना यह है कि कपिल शर्मा इस पर क्या कहते हैं और क्या कनाडा की सरकार इस घटना पर सख्त कदम उठाती है?