News India 24x7
  • होम
  • जुर्म
  • नोएडा में आधी रात को एनकाउंटर, पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल मोबाइल चोर

नोएडा में आधी रात को एनकाउंटर, पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल मोबाइल चोर

फेस दो थाना पुलिस की आरोपी में मुठभेड़
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2025 11:32:55 IST

Noida News : फेस-2 थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और मोबाइल चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया है। आरोपी के खिलाफ मोबाइल चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी वर्तमान में सलारपुर गांव में रह रहा था।

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात फेस-2 पुलिस टीम ककराला पुस्ता तिराहे पर रोज की तरह चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे अपनी मोटरसाइकिल को मोड़कर सोरखा की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा किया।

जवाबी कार्रवाई मे एक आरोपी घायल

खुद को घिरता देखकर मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया और फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी प्रिन्स कुमार को गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल आरोपी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा व्यापक कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आरोपी की पहचान

जानकारी के मुताबिक, घायल आरोपी की पहचान प्रिन्स कुमार (22 वर्ष) पुत्र सन्तन कुमार, मूल निवासी ग्राम पचिया, थाना नारदीगंज, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सलारपुर गांव में रह रहा था। मुठभेड़ की जगह से पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चोरी के चार मोबाइल फोन बारमद किए हैं।

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त प्रिन्स कुमार का आपराधिक इतिहास काफी गंभीर है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें मुकदमा संख्या 243/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट (थाना फेस-2), मुकदमा संख्या धारा 303(2) बीएनएस (थाना प्रीतबिहार, दिल्ली) और मुकदमा संख्या 248/2025 धारा 303(2) बीएनएस (थाना फेस-2) शामिल हैं। फेस दो थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के अन्य आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।