News India 24x7
  • होम
  • जुर्म
  • Raja Raghuvanshi murder case : सोनम और उसके प्रेमी राज को शिलांग कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Raja Raghuvanshi murder case : सोनम और उसके प्रेमी राज को शिलांग कोर्ट ने 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 21, 2025 18:31:08 IST

New Delhi : पति को मौत के घाट उतारने वाली सोनम रघुवंशी की मुशकिलें बढ़ गई है। शनिवार को शिलांग कोर्ट ने सोनम और उसके प्रेमी राज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। इससे पहले शिलांग कोर्ट ने सोनम और राज कुशवाहा को पुलिस हिरासत में भेजा था, लेकिन शनिवार को कोर्ट ने दोनों मुख्य आरोपियों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस घटना से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ था। राजा के परिवार वाले बेटे को इस तरह खोने के बाद से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सोनम ने कबूला जुर्म

जानकारी के मुताबिक, मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। राजा रघुवंशी हत्याकांड में भाड़े के तीनों शूटर्स के बाद अब सोनम और राज को न्यायिक हिरासत में भेजने का मतलब है कि पुलिस को इन आरोपियों से अभी जितनी पूछताछ करनी थी, वो लगभग पूरी हो चुकी है. अब पुलिस मामले में चार्जशीट बनाने की कवायद में जुटेगी।

23 मई से हुए थे लापता

राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 23 मई को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) में नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे. मामले की जांच के दौरान राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया था।