News India 24x7

Corona Case Update : COVID से देश में 28 मौत, 3,961 एक्टिव केस

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2025 11:43:57 IST

New Delhi : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना जहां कम खतरे वाला माना जा रहे था वहां आपको जानकर हैरानी होगा कि इससे अब तक 28 मौतें हो गई हैं। सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटों में 203 नए मामले सामने आये हैं जिसमें से दो की मौत हो गई है। भारत में एक्टिव मामलों के मामले देखे जाएं तो अभी भी 3,961 केस हैं।

पिछले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बंगाल में देखे गए हैं। उसके बाद महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश इसके अलावा कई राज्यों में मामले मिले हैं। इन सभी राज्यों में सरकार ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

एक ही दिन में तीन गुना ज्यादा मामले

कोविड के नए वायरस ने काफी जल्दी अपने पैर पसार दिए हैं। 22 मई को सिर्फ 257 एक्टिव मामलों से बढ़कर 26 मई तक 1,010 हो गए और फिर शनिवार तक तीन गुना से ज़्यादा बढ़कर 3,395 हो गए. बढ़ते मामलों के बावजूद, स्वास्थ्य अधिकारियों ने पैनिक न होने की गुजारिश की है। दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इलाके में कुल एक्टिव मामलों की तादाद 57 पहुंच चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नोएडा में हैं। सभी कोविड मरीज होम आइसोलेशन पर हैं।

बचाव के उपाय (Prevention Methods)

मास्क पहनें: बाहर जाते समय, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर N95 या KN95 मास्क का उपयोग करें
हाथ धोएं: बार-बार साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं
सैनिटाइजर का प्रयोग: 70% अल्कोहल वाला हैंड सैनिटाइजर उपयोग करें
सामाजिक दूरी: अन्य लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें
खांसते या छींकते समय टिश्यू का उपयोग करें या कोहनी से मुंह ढकें
आंख, नाक और मुंह को गंदे हाथों से न छुएं
घर और कार्यक्षेत्र को नियमित रूप से साफ करें
बर्तन और सतहों को डिसइनफेक्ट करते रहें
घर पर रहें: बीमार होने पर घर पर आराम करें
भीड़ से बचें: अनावश्यक सभाओं और भीड़ भाड़ वाली जगहों से बचें
वेंटिलेशन: कमरों में हवा का आवागमन बनाए रखें