• होम
  • दिल्ली/NCR
  • गुजरात पुल हादसे के बाद गाजियाबाद के ‘मौत के पुल’ पर सवाल, न्यूज इंडिया का Reality Check!

गुजरात पुल हादसे के बाद गाजियाबाद के ‘मौत के पुल’ पर सवाल, न्यूज इंडिया का Reality Check!

Ghaziabad District Administration News India reality check
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2025 13:11:08 IST

Ghaziabad News : गुजरात में हुए दर्दनाक पुल हादसे में अभी तक लगभग 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस त्रासदी ने देशभर में नदियों और सड़कों पर बने पुलों और फ्लाईओवरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी संदर्भ में न्यूज इंडिया की टीम ने गाजियाबाद के दिल्ली गेट पर स्थित फ्लाईओवर का रियलिटी चेक किया है। यह पुल ‘मौत के पुल’ के नाम से कुख्यात है और इसकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। इस पुल से कई लोग सफर कर रहे हैं इसके बावजूद भी अधिकारियों को किसी चीज की कोई फिक्र नहीं हैं। इससे मानों ऐसा लग रहा हो जैसे वह किसी हादसे का इंतजार रहे हैं।

फ्लाईओवर की खराब स्थिति

दिल्ली गेट फ्लाईओवर की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि शासन द्वारा पहले ही इस फ्लाईओवर को तोड़ने का आदेश जारी किया जा चुका है। फिर भी यह आदेश केवल कागजों में सिमटकर रह गया है और जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। गुजरात के पुल हादसे के बाद यह सवाल और भी प्रासंगिक हो गया है कि गाजियाबाद जिला प्रशासन इस घटना से कोई सबक लेगा या फिर किसी नई दुर्घटना का इंतजार करेगा। जनता की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक लापरवाही गंभीर चिंता का विषय है।

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों और यातायात विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की संरचनाओं के साथ खिलवाड़ जनता की जान के साथ खिलवाड़ है। आवश्यक है कि संबंधित अधिकारी तत्काल कार्रवाई करें और इस खतरनाक फ्लाईओवर को नष्ट करने के आदेश को जमीनी स्तर पर लागू करें। गुजरात की घटना एक चेतावनी है कि ऐसी लापरवाही की कीमत बहुत भारी हो सकती है।

ये भी पढ़े- क्या जानते हैं कांवड़ यात्रा की शुरुआत का राज, जो हर शिव भक्त को जानना चाहिए!